Latest News

Saturday, December 28, 2024

अपर पुलिस आयुक्त डा0 एस् चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान के तहत किया पैदल गश्त

वाराणसी: दिनांक 28.12.2024 को वाराणसी के कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त, डा0 एस् चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान के तहत पैदल गश्त किया। यह गश्त मैदागिन चौराहे से शुरू होकर चौक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, बांस फाटक, गोदौलिया चौराहा होते हुए रामापुरा चौराहा तक की गई।


यह भी पढ़ें: प्रयागराज में ब्रिज टॉवर गिरा...मजदूर का पैर कटा

गश्त के दौरान उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डा0 चन्नप्पा ने सुनिश्चित किया कि अतिक्रमण के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, पिता-पुत्र की हालत नाजुक

यह अभियान नागरिकों के लिए सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसके फलस्वरूप वाराणसी शहर में अतिक्रमण की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं पटल सहायकों को आवश्यक निर्देश दिये

No comments:

Post a Comment