Latest News

Monday, December 23, 2024

कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में 71 किशोरियों को लगी एचपीवी वैक्सीन

 वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर में 9 से 14 वर्ष की 71 किशोरियों को जीवन रक्षक एचपीवी वैक्सीन लगाई गई। 


यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज़: यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर, 3 खालिस्तानी आतंकी ढेर

विद्यालय में कुल 94  किशोरियां पंजीकृत हैं, जिसमें विगत दिनों 20 किशोरियों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है| आगामी दिनों में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष की छात्राओं का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जायेगा| अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चियों को एचपीवी का टीका लगवाने में बढ़-चढ़ का हिस्सा लें, जिससे भविष्य में उन्हें होने वाली सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें: ब्राजील प्लेन क्रैश में एक ही परिवार के 10 लोगो की मौत

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एके मौर्या ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है, जिसे टीकाकरण से 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। यह टीका युवा अनस्टॉपेबल संस्था के सौजन्य से दो डोज़ में छह महीने के अंतराल पर लगाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया यूपी सीएम ऑफिस का 'एक्स' हैंडल

यह वैक्सीन किशोरियों की 4 तरह के वायरस से सुरक्षा करती है. आने वाले दिनों में यह टीका 22 वर्ष तक की बच्चियों को भी लगाया जायेगा। एचपीवी टीकाकरण गर्भाशय ग्रीवा, योनि और वुल्वर कैंसर जैसे कैंसर से बचाव में काफी मददगार है।

यह भी पढ़ें: करो या मरो की भावना से निर्णायक संघर्ष के निर्णय के साथ बनारस के हजारों बिजली कर्मचारियों की बिजली पंचायत हुई लखनऊ में

No comments:

Post a Comment