Latest News

Saturday, December 14, 2024

वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन-1 की प्रवर्तन टीम द्वारा 02 अवैध निर्माण सील किये गये

वाराणसी: विकास प्राधिकरण के द्वारा खजुरी और गणेशपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे बीजी + 1 के ऊपर सटरिंग का कार्य किये जाने पर दोनों अवैध निर्माण के विरुद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा के अंतर्गत सील की कार्यवाही की गयी.


यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष आत्महत्या के आरोपियों घर पर कर्नाटक पुलिस ने चस्पा की नोटिस

आपको बतादें कि वार्ड- शिवपुर, मौजा - गणेशपुर के अंतर्गत सुनील कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जी+1 का अवैध निर्माण तथा वार्ड - सिकरौल, मौजा - खजुरी में सईद द्वारा बीजी+1 बिना मानचित्र स्वीकृत कराए कार्य करवाया जा रहा था मौके पर पहुचे जोनल अधिकारी गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता विजय सिंह, प्रियाअग्रहरी तथा प्रवर्तन टीम उपस्थित में सील की कार्यवाही की गयी.

यह भी पढ़ें: बरेका को ऊर्जा संरक्षण में मिला UPNEDA ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024

इसी क्उरम में उपाध्यक्ष द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में वाराणसी में हुई विशाल "बिजली पंचायत"

No comments:

Post a Comment