Latest News

Sunday, November 17, 2024

‘धनुष बनाम नयनतारा' में किसके साथ श्रुति हासन? प्रतिक्रिया ने बढ़ाई हलचल

अभिनेत्री नयनतारा के ओपन लेटर ने कॉलीवुड इंडस्ट्री में नयनतारा वर्सेज धनुष विवाद छेड़ दिया है। अभिनेत्री नयनतारा के लेटर पर कई तमिल हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि अभिनेत्री नयनतारा को समर्थन देने वाली कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जो धनुष के साथ काम कर चुकी हैं। इनमें एक नाम श्रुति हासन का है। फिल्म 3 में धनुष के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री ने नयनतारा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिससे इस विवाद ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है।


यह भी पढ़ें: विश्वनाथ धाम एंटी ड्रोन सिस्टम से होगा लैस, कहीं सामान छूटा तो सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा अलर्ट 


नयनतारा को मिला श्रुति हासन का समर्थन

नयनतारा ने बीते दिन ओपन लेटर लिखकर धनुष को पाखंडी बताया और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसी बीच श्रुति हासन ने अभिनेत्री की पोस्ट को लाइक कर ये संकेत दिया है कि वह टीम नयनतारा में हैं।


यह भी पढ़ें: जन्म जयंती पर महाविद्यालय में वृद्ध महिला व पुरुषों में 700 कंम्बल वितरण

 

नयनतारा की टीम में ये सितारे

धनुष के अन्य को-स्टार जैसे ऐश्वर्या राजेश (वाडा चेन्नई), ऐश्वर्या लक्ष्मी (जगमे थंधीराम), नाजरिया फहद (नैयंडी), अनुपमा परमेश्वरन (कोडी), पार्वती थिरुवोथु (मैरियन), मंजिमा मोहन (निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबम), और गौरी जी किशन (कर्णन) ने भी नयनतारा की पोस्ट को 'लाइक' करके उन्हें अपना समर्थन दिखाया है। पार्वती ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और नयनतारा को समर्थन दिया।


यह भी पढ़ें:वाराणसी में गुटखा व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार कर दी जान, बताई गई ये वजह

 

कल रिलीज होगी 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल'

अभिनेत्री नयनतारा अपनी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' की रिलीज के लिए तैयार हैं। यह 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री विग्नेश शिवन के साथ उनकी प्रेम कहानी पर भी प्रकाश डालेगी, जो 'नानुम राउडी धान' के सेट पर शुरू हुई थी। नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के फुटेज का उपयोग करने के लिए 10 करोड़ रुपये का नोटिस भेजे जाने पर धनुष की आलोचना की है।


यह भी पढ़ें: मनुष्यों एवं देवताओं के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का पर्व है देव दीपावली ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य

 

नयनतारा का धनुष पर आरोप

अभिनेत्री नयनतारा ने अपने हालिया ओपन लेटर में धनुष पर दूसरों से ईर्ष्या करने का आरोप लगाया जो बिना किसी संपर्क के इंडस्ट्री में टिके रहने का प्रबंधन करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता ने जानबूझकर उन्हें अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में 'नानुम राउडी धान' फिल्म के कंटेंट का उपयोग करने से रोका, जिसमें उन्होंने एक साथ अभिनय किया था।


यह भी पढ़ें: भारत सनातन की भूमि है, सनातन सभी को समाहित करता है-उपराष्ट्रपति               

No comments:

Post a Comment