वाराणसी: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर सोमवार को
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने घाटों का निरीक्षण किया। घाटों पर मिली गंदगी और अन्य
समस्याओं को देखकर उन्होंने मौजूद अधिकारियों सख्ती दिखाई। साथ ही कम से कम समय
में मुकम्मल करने की हिदायत दी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाली महिला की सामने आ गयी पूरी कुंडली
अस्सी घाट की स्थिति देख जिलाधिकारी ने अफसरों पर
नाराजगी दिखाई। 24 घंटे में गंदगी को हटाने का
निर्देश दिया। डीएम के साथ नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
घाटों पर जमी मिट्टी की मोटी शिल्ट देख वे भड़क गए। अधिकारियों से बोले- अब गंदगी
साफ करने के लिए मुझे आना पड़ेगा।
उन्होंने समस्याओं को सुलझाने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि छठ के पहले घाट पर पानी, शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था तत्काल ठीक करवाएं। डीएम ने घाट के किनारे बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश दिया। बोले- पूजन के दौरान आने वाले लोगों को सुरक्षा उचित ध्यान रखें जाएं।
यह भी पढ़ें: मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक
No comments:
Post a Comment