यह भी पढ़ें: जन्म जयंती पर महाविद्यालय में वृद्ध महिला व पुरुषों में 700 कंम्बल वितरण
धाम में लगने वाले हाईडेफिनेशन कैमरों की मदद से धक्कामुक्की करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रशासन के स्थायी कर्मियों की रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी बनाई जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को पैरामीटर इंट्रजन डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) से लैस करने पर मंथन किया जा रहा है। ताकि दीवार फांदकर कोई धाम में कूद न सके।
No comments:
Post a Comment