Latest News

Sunday, November 17, 2024

विश्वनाथ धाम एंटी ड्रोन सिस्टम से होगा लैस, कहीं सामान छूटा तो सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा अलर्ट

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में कहीं कोई सामान गिर जाए अथवा छूट जाए तो सुरक्षाकर्मियों को तत्काल अलर्ट मिलेगा। पूरे धाम को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जाएगा। जल्द ही धाम में एआई युक्त हाईडेफिनेशन कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे धाम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। 


यह भी पढ़ें: जन्म जयंती पर महाविद्यालय में वृद्ध महिला व पुरुषों में 700 कंम्बल वितरण

धाम में लगने वाले हाईडेफिनेशन कैमरों की मदद से धक्कामुक्की करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस कर्मियों और मंदिर प्रशासन के स्थायी कर्मियों की रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडी बनाई जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम को पैरामीटर इंट्रजन डिटेक्शन सिस्टम (पीआईडीएस) से लैस करने पर मंथन किया जा रहा है। ताकि दीवार फांदकर कोई धाम में कूद न सके।

No comments:

Post a Comment