वाराणसी: सीपी मोहित अग्रवाल ने रविवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आगामी त्योहारों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न थानों के प्रमुख और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। गोष्ठी में जेसीपी डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस कमिश्नर एस. चन्नप्पा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने वीडीए में शामिल 216 ग्राम सभाओं में भवन निर्माण नियमों की जानकारी देने के लिए 4 टोटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
अपराध पर सख्ती
के दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सारनाथ थाने के प्रभारी को जुआ
प्रकरण में संलिप्तता के कारण निलंबित कर दिया, वहीं चोलापुर और बड़ागांव के थानाध्यक्षों को
क्रमशः अपराध नियंत्रण में विफलता और भ्रष्टाचार की शिकायतों के कारण लाइन हाजिर
किया गया। उन्होंने हत्या, लूट, नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों पर सख्त
निगरानी और तत्काल जांच के निर्देश दिए।
यातायात में सुधार के प्रयास
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान की घोषणा की गई। अभियान में अतिक्रमण, बिना नंबर प्लेट के वाहन, नो-एंट्री में प्रवेश और निर्धारित रूट का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक चालान का उद्देश्य जनता को जागरूक करना और सुरक्षा बढ़ाना रहेगा।
यह भी पढ़ें: कट्टरता की राजनीति दीमक की तरह देश को खोखला कर देती है -
प्रोफेसर राहुल सिंह
सुरक्षा और पेट्रोलिंग पर जोर देने के दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गोष्ठी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाके और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। यू.पी. 112 पीआरवी वाहनों द्वारा संवेदनशील स्थलों पर प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
जनसुनवाई प्रक्रिया में सुधार
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने नागरिकों की शिकायतों और सुझावों को प्राथमिकता देने और समयबद्ध समाधान हेतु गोष्ठी में निर्देश दिए गए। थानों में बने हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि पीड़ितों की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक समाधान किया जा सके।
यह भी पढ़ें:
महिला सुरक्षा और एंटी-रोमियो अभियान में लाएं तेजी: सीपी मोहित अग्रवाल
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने महिला एवं बाल सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एंटी-रोमियो टीम को सक्रिय रखने और बाजारों एवं विद्यालयों के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। आवारा तत्वों और मनचलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगामी देव दीपावली पर अलर्ट रहने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने देव दीपावली के दृष्टिगत पुलिस प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आयोजनकर्ताओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद बनाए रखने पर जोर दिया गया। डिजिटल वालंटियर्स का सहयोग लेने और सुरक्षा प्रबंधन को प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: गोपष्टमी को शंकराचार्य ने रवाना किए सभी प्रदेशों में गौप्रतिनिधि, राष्ट्र के सभी जिलों प्रतिष्ठित होगा गौध्वज
अवैध गतिविधियों पर अभियान
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अवैध शराब, मादक पदार्थों, और अवैध हथियारों की तस्करी रोकने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सभी वांछित अपराधियों, जिला बदर, और इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
जनता के प्रति संवेदनशीलता
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आम नागरिकों के साथ पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर सख्त निर्देश दिए गए कि जनता के साथ शालिनता से पेश आएं और किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें। किसी शिकायत की स्थिति में दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment