Latest News

Friday, November 29, 2024

राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने अपना 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

वाराणसी: बाबतपुर स्थित राज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने दिनांक 29 नवंबर को अपने दो दिवसीय 14वे स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। 



इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सुविधा आवश्यक है। उसे संस्थान छात्रों को उपलब्ध करा रहा है तथा उन्होंने छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडल का निरीक्षण करते हुए छात्रों को उनके मॉडल के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 


कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि राम अचल राजभर l राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ-साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान रखता है और संस्थान का यह प्रयास रहता है कि कोई भी छात्र या छात्रा धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। 


इस कार्यक्रम में लगभग 40 कॉलेज के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 4500 थी कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजदेव सिंह (पूर्व एमएलसी गाजीपुर) ने किया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है इनके ऊपर देश की जिम्मेदारी है और राष्ट्र के विकास में इनकी अहम भूमिका होती है। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप टेन सूची में आने वाले छात्रों तथा संस्थान में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने किया उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अवधेश सिंह पूर्व प्राचार्य उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज एल एन यादव राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक डॉ राहुल सिंह, शिक्षा निदेशक डॉक्टर ओपी सिंह, राज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य विशाल कुमार अग्रहरी राज पॉलिटेक्निक के प्रभारी अमित तिवारी, डॉ सोमेद्र प्रताप सिंह, डॉ बेबी गोल्डी कक्कड़, अजय कुमार विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव, अविनाश दीक्षित, महेश तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा, एव संस्था के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment