Latest News

Friday, November 8, 2024

बाल-बाल बचे राहुल, कटी गर्दन का सफल ऑपरेशन

  • पतंग के मंझे से कटी राहुल की गर्दन
  • डॉ की तत्परता से राहुल को मिला जीवनदान

वाराणसी: पतंग की डोर (मंझा) भी इतना खतरनाक हो सकता है, कि किसी व्यक्ति की जान ले सकती है| मिर्ज़ापुर अहरौरा निवासी 25 वर्षीय राहुल मौर्या अपनी पत्नी और 5 वर्षीय बच्चे के साथ मोटर साइकिल से अपनी बहन के घर रामनगर आ रहे थे. गुरुवार को देर शाम मंझे से राहुल के गर्दन की नस कट गई और घायल राहुल को स्थानीय लोगों ने एलबीएस अस्पताल रामनगर पहुंचाया. जहां पर आकस्मिक कक्ष में कार्य कर रहे सर्जन डॉ प्रेषक द्विवेदी ने राहुल को देखने के बाद तुरंत इमरजेंसी में आपरेशन करने का निर्णय लिया. उन्होंने इमरजेंसी ओटी में आपरेशन कर गर्दन की कटी नस को जोड़ दिया।


यह भी पढ़ें: नहीं रहीं भोजपुरी की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, एम्स में ली आखिरी सांस

इस सम्बन्ध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीसी द्विवेदी ने बताया कि अब मरीज की स्थिति नियंत्रण में है जिसका उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। तो वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि यदि आकस्मिक कक्ष में कोई ऐसा मरीज आता है, जिसे विशेषज्ञ चिकित्सक की आवश्यकता है तो आकस्मिक कक्ष से कॉल जाने पर उस विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा मरीज का उपचार तत्काल किया जाये| इस कार्य हेतु एलबीएस की पूरी टीम को सीएमओ ने बधाई दी.

यह भी पढ़ें: प्रधान पति के दबंगई से परेशान बुजुर्ग ने बड़ागांव थाने पर लगाई न्याय की गुहार

No comments:

Post a Comment