Latest News

Tuesday, November 12, 2024

राजघाट पुल पर जाम के झाम में फंसे पुलिस कमिश्नर, अधिकारियों को लगाई फटकार मांगा जवाब

वाराणसी: राजघाट से पड़ाव जाने वाले मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर सोमवार की सुबह पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का वाहन जाम में फंस गया। पुलिस कमिश्नर सतुआ बाबा आश्रम, डोमरी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने जा रहे थे, लेकिन बीच पुल पर भारी ट्रैफिक में फंस गए। 


यह भी पढ़ें: कैचअप राउंड में 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक लगाया जायेगा एमआर का टीका

इस पर पुलिस आयुक्त ने रामनगर और आदमपुर थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए जाम की समस्या के समाधान और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए तुरंत निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जाम की स्थिति पर स्पष्टीकरण मांगते हुए भविष्य में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जुआ कांड में निलंबन अपर्याप्त, FIR और गिरफ्तारी हो

आपको बता दें कि त्योहारों के कारण मालवीय पुल पर बिहार व चंदौली से काशी आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण मालवीय पुल पर पुलिस की लापरवाही के कारण आये दिन जाम लग जा रहा है। ढाई घंटे की दूरी पार करने में लोगों के कम तापमान में भी पसीने छूट रहे हैं। लोग बस प्रशासन एक इंतेज़ाम को कोस रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के जेई से मारपीट के आरोपी दीवान नीरज राय को डीसीपी वरुणा ने किया निलंबित

वहीं सोमवार को लगे जाम में कुछ राहगीरों का यह भी कहना था कि पुल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अक्सर जाम छुड़ाने से पल्ला झाड़ते हैं। चूंकि मालवीय पुल दो थाना क्षेत्रों रामनगर व आदमपुर के बीच में पड़ जाने के कारण पुलिसकर्मी जाम की समस्या की जिम्मेदारी एक दूसरे पर टालते रहते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि पुलिसकर्मी केवल लोगों का चालान करने में व्यस्त रहते हैं, जाम लगने पर वह नजर नहीं आते।

यह भी पढ़ें: जुआ मामले में सारनाथ थानाध्यक्ष निलंबित, अपराध नियंत्रण में विफलता पर दो थानेदार लाइन हाजिर, समीक्षा बैठक में सीपी ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

No comments:

Post a Comment