वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों व्यक्ति शादी समारोह से लौटकर सारनाथ स्थित अपने आवास पर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: 1500 औषधी आधारित पौधो एवं 1000 लोगो को आंवला एवं श्रीफल के मुरब्बे का बैरवन एवं मोहनसराय गांव में हुआ वितरण
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी सारनाथ, डॉ. अतुल अनजान त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। चौबेपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: आप छोड़ने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी
पर समय बर्बाद करने, वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया
प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर अंधेरा बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान हो गई है। दोनो सारनाथ में एक इंटर कॉलेज के अध्यापक बताए जा रहे हैं। इनमें हरिओम सिंह (36 वर्ष) व रणधीर शर्मा (35 वर्ष) की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: ‘धनुष बनाम नयनतारा' में किसके साथ श्रुति हासन? प्रतिक्रिया ने बढ़ाई हलचल
No comments:
Post a Comment