Latest News

Monday, November 18, 2024

बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया गिरफ्तार

वाराणसी: लंका पुलिस टीम ने कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर करोड़ों का घोटाला करने वाले आरोपी संजय कुमार विश्वास को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ लंका थाना और ओबरा थाना (सोनभद्र) में करोड़ों रुपये की ठगी के मामले पंजीकृत हैं।


यह भी पढ़ें: चौबेपुर के डुबकियां बाजार में सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत

गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार विश्वास, पुत्र स्व. सुशील कुमार, निवासी म0नं0 11/31 गैस गोदाम रोड सुमन नगर, ओबरा, जिला सोनभद्र, उम्र करीब 48 वर्ष हैं। पुलिस ने उसे रविवार को नगवा मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया। 


उसके खिलाफ आरोप है कि उसने कई लोगों से बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की। इसके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मामले विचाराधीन हैं। उसके खिलाफ लंका और सोनभद्र में मुकदमा दर्ज है। 

No comments:

Post a Comment