Latest News

Thursday, November 21, 2024

अंतिम संस्कार से पहले चमत्कार! अर्थी से अचानक उठ बैठी महिला, फिर…

तमिलनाडु: त्रिची से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक घर में रहने वाली 65 साल की वृद्ध महिला की बीमारी से मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद जब बुधवार को उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे तो अचानक एक चमत्कारहुआ. महिला के शव को इससे पहले कि चिता में रखते, उसके शरीर में हलचल होने लगी. यह देख सभी डर गए. वो अर्थी से कई फीट दूर हो गए. तभी महिला उठ खड़ी हुई. यह देख लोग हैरान रह गए. महिला को जिंदा देख उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.


यह भी पढ़ें: आज जारी हो सकता है यूपी पुलिस का रिजल्‍ट, 60244 पदों के लिए ये रहा

मामला मनाप्पराई के मारुंगापुरी स्थित करुमलाई सुरंगमपट्टी गांव का है. यहां पम्पैयान (72) और उनकी पत्नी चिन्नाम्मल (65) रहते हैं. परिवार के बाकी सदस्य भी उनके घर के आस-पास ही रहते हैं. 16 नवंबर का दिन था. दोपहर का खाना खाते ही चिन्नामल की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. यह देख पति पम्पैयान घबरा गए. उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों की मदद से चिन्नामल को अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट"

लेकिन रास्ते में ही महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसके शरीर में हलचल होना बंद हो गया. परिवार वाले यह देख घबरा गए. उन्होंने नब्ज चेक की. पाया कि नब्ज ने काम करना बंद कर दिया है. महिला सांस भी नहीं ले रही थी. परिजनों ने सोचा कि महिला की मौत हो गई है. इसलिए वो वापस महिला को घर ले आए. यहां महिला के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई.

यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति (चरण-5.0) की सफलता को लेकर एडीसीपी ममता रानी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

हिलने-डुलने लगा शव

घर के लोगों ने बाल मुंडवाए. पंडित को बुलाकर सारे रस्म क्रियाएं पूरी कीं. फिर अर्थी को सजाया गया. उसके बाद महिला का अंतिम संस्कार करने शव को एम मेट्टुपट्टी के श्मशान घाट पर ले गए. इस दौरान महिला के कई रिश्तेतार और गांव वाले भी मौजूद थे. चिता पर लकड़ियां रखी गईं. जैसे ही परिजन महिला के शव को चिता पर रखने के लिए उठाने लगे तो पाया कि डेड बॉडी तो हिल-डुल रही है. यह देख वहां मौजूद लोग घबरा गए.

यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में कला प्रदर्शनी देखने को उमड़ी भीड़

मृतमहिला उठ गई

फिर देखा कि अचानक से महिला उठ गई. पहले उसने हाथ-पांव हिलाए. अंगड़ाई ली फिर वो यहां वहां सभी को देखने लगी. महिला खुद भी हैरत में थी कि ये सब क्या हो रहा है. तब लोगों ने उसे पूरी बात बताई. अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: भारत में सभी नौजवानों को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण मिलना चाहिए – डॉ. लोकनाथ पाण्डेय

No comments:

Post a Comment