वाराणसी: लगातार चल रहे अवैध खनन की खबरों और खनन विभाग की लापरवाही से फलफूल रहे खनन करने वाले खनन माफियाओं को आज मिला करारा जवाब।
आपको बतादें कि शनिवार को एक तरफ जहां खनन विभाग और राजस्व विभाग की टीम सरसौल में हुए खनन की पैमाईश और मुआयना कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ नारायनपुर थाना चौबेपुर में कुंदन यादव पुत्र मुरारी यादव की जेसीबी से सुबह से ही खनन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: सहायक पुलिस आयुक्त देखेंगे चौबेपुर थाने का कामकाज, जगदीश कुशवाहा को बनाया गया अतिरिक्त निरीक्षक
लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि जब हमारे संवाददाता ने चौबेपुर थानाध्यक्ष के सीयूजी नंबर पर इसकी सूचना 1.36 बजे फोन पर इसकी दिया तो उन्होंने इसको अन्यथा में लेते हुए कोई कार्यवाही नहीं किया।
लेकिन जब हमने लोकेशन के साथ एडीएम को फोन करके इसकी सूचना दिया तो उन्होंने तत्काल उस पर संज्ञान लेते हुए खनन अधिकारी और खनन इंस्पेक्टर को भेजा. जिसका नतीजा यह निकला की मौके से जेसीबी को पकड़कर चौबेपुर थाने पर ले गए और आगे की विधिक कार्यवाही हो रही है।
No comments:
Post a Comment