वाराणसी: अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में महादेव पीजी कॉलेज ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। सोमवार को पंडित दीनदयाल नगर (चंदौली) के मंडलीय रेल ग्राउंड पर खेले गए तीरंदाजी प्रतियोगिता में गजब का निशाना साधकर महादेव पीजी कॉलेज के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने सर्वोच्च अंक हासिल किया और चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें:
चकिया (चंदौली) स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के
देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (मेन कैंपस) ,
महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर,
सिएट कॉलेज गहनी,
संत कीनाराम पीजी कॉलेज सोनभद्र,
बाबूराम सिंह पीजी कॉलेज सोनभद्र,
छत्रधारी पीजी कॉलेज चंदौली,
ईश्वर पीजी कॉलेज सोनभद्र समेत कुल आठ कॉलेजो की
टीमों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: अभ्युदय सेवा समिति द्वारा सिगरा तिराहे पर किया गया हेलमेट वितरण
महादेव पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पहले ही राउंड से
बढ़त बनाना शुरू किया और अंत तक सटीक निशाना साधते चले गए। अंको की गणना करने के
बाद पुरुष व महिला दोनों वर्ग में महादेव पीजी कॉलेज को चैंपियन घोषित किया गया।
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर राधेश्याम राय,
पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफेसर आनंद प्रकाश
मौजूद रहे। दोनों वर्गों में चैंपियनशिप का खिताब जीतने की खबर जैसे ही महादेव
पीजी कॉलेज में पहुंची तो छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कृपालु महाराज की बेटी की मौत
कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए
कहा कि महादेव के खिलाड़ी लगातार कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके पूर्व कबड्डी
, वॉलीबॉल समेत कई स्पर्धाओ में महादेव पीजी कॉलेज ने
चैंपियनशिप का खिताब जीता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि
युवा खिलाड़ियों पर पूरे महादेव परिवार को गर्व है। इस दौरान टीम के कोच डॉक्टर
भीम शंकर मिश्र, डॉ.लोकनाथ पांडेय,
डॉ. गौरव मिश्रा डॉ. मारुत नंदन मिश्रा,
डॉ.मोहन सिंह ,
विनोद सिंह,अवनीश सिंह,
विकास सिंह आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: पत्नी की लाश को ट्राली से लेकर घर पहुंचा पति
No comments:
Post a Comment