Latest News

Friday, November 22, 2024

अखंड हिंद फौज जैसी संस्थाएं देश के लिए जरूरी- एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में अखंड हिंद फौज के सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन जवानों का हौसला बढ़ाने खुद एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी पहुंचे। इस अवसर पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश कर परेड की सलामी दी। 


यह भी पढ़ें: पुलिस उपायुक्त नें की लोटा भंटा मेला की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच

एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से भारत में जवानों की बैकअप फोर्स तैनात हो रही है। यह जवान आगे चलकर अग्निवीर या सेना से जुड़े किसी अंग का हिस्सा बन सकते है। इनके अंदर गजब का अनुशासन और संस्कार ही नहीं सेना के अनेक गुण भी दिखे जिस पर हम सभी को गर्व है। 

यह भी पढ़ें: केन्या ने अदाणी समूह के साथ हवाई अड्डों और बिजली ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ा समझौता रद्द किया

उन्होंने महादेव पीजी कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि इस कॉलेज में भारत का भविष्य पुष्पित पल्लवित हो रहा  है।  यहां के पठन-पाठन और अनुशासन का मैं भी कायल हूं। कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहां की मां भारती की सेवा के लिए ऐसे जवानों की हर पल जरूरत है। कॉलेज में ऐसे ही प्रशिक्षण युवा छात्र-छात्राओं को आगे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखंड हिंद फौज के लिए जो भी जरूरत होगी कॉलेज की ओर से उसे पूरा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए राहत भरी खबर, मुफ्त बिजली के लिए 16 दिसंबर तक पंजीकरण के लिए मौका

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि इजरायल की जनसंख्या मात्र 98 लाख है जिसने अपने जज्बे और ऐसे ही प्रशिक्षण के चलते दुश्मन देशों को नाकों चने चबवा दिए। अखंड हिंद फौज की तरह सैन्य प्रशिक्षण का प्राथमिक शिविर हर कॉलेज में अनिवार्य रूप से लागू किया जाना चाहिए। 

इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, डॉ संजय मिश्रा ,डॉक्टर लोकनाथ पांडेय , डॉक्टर मारुति नंदन मिश्रा, डॉक्टर गौरव मिश्रा समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। सुरुचि पूर्ण संचालन अंश अग्रहरि ने  धन्यवाद ज्ञापन कमांडर अंजू यादव ने किया। इस अवसर पर जवानों ने युद्ध में बचाव के साथ पलटवार व ऊंची मानव पिरामिड बनाकर कई कठिन और साहसिक करतब पेश किए।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई

No comments:

Post a Comment