Latest News

Tuesday, November 26, 2024

दरोगा का बेटा निकला हथियारों का तस्कर

मेरठ: यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा हथियार तस्कर निकला। STF ने आरोपी रोहन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 17 बंदूकें और 700 कारतूस मिले हैं। रोहन हथियार सप्लाई का एक गैंग चला रहा था। यह गैंग AK-47 तक की सप्लाई कर चुका है।


यह भी पढ़ें: अभ्युदय सेवा समिति द्वारा सिगरा तिराहे पर किया गया हेलमेट वितरण

गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में STF की टीम जुटी हुई है। STF की टीम रोहन से पूछताछ कर रही है कि वह अब तक कहां-कहां हथियारों की सप्लाई कर चुका है। रोहन के पिता राकेश सिंह यूपी पुलिस में दरोगा हैं। इन दिनों उनकी तैनाती मथुरा में है।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कृपालु महाराज की बेटी की मौत

रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया। उसने दरोगा परीक्षा की भी तैयारी की, लेकिन पास नहीं कर पाया। इसके बाद वह ठेकेदारी करने लगा। इसी दौरान उसकी मुलाकात हथियार तस्कर अनिल बालियान से हुई। ज्यादा पैसा कमाने के लालच में वह हथियारों की तस्करी का काम करने लगा। रोहन ग्राहकों को खोजता था, उनका नेटवर्क तैयार करता था। सौदा तय होने के बाद वह हथियार सप्लाई कर देता था।

यह भी पढ़ें: पत्नी की लाश को ट्राली से लेकर घर पहुंचा पति

No comments:

Post a Comment