Latest News

Sunday, November 17, 2024

वाराणसी में गुटखा व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार कर दी जान, बताई गई ये वजह

वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल में रहने वाले गुटखा व्यापारी विजय राठौर उर्फ बबलू राठौर उम्र 52 वर्ष  ने शनिवार को अपने घर में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार कर जान दे दी। परिजनों के अनुसार लगभग सात-आठ माह से विजय अवसादग्रस्त चल रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था। पुलिस पारिवारिक कलह के बिंदु पर भी जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें: मनुष्यों एवं देवताओं के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का पर्व है देव दीपावली ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य

यह है पूरा मामला

चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल इलाके में व्यापारी विजय राठौर अपनी पत्नी श्वेता, एक बेटे और दो बेटियों के साथ रहते थे। इसके अलावा भी उनका एक अन्य मकान और जमीनें हैं। विजय गुटखा की एक कंपनी के पूर्वांचल स्तर के बड़े थोक व्यापारी थे। 

यह भी पढ़ें: भारत सनातन की भूमि है, सनातन सभी को समाहित करता है-उपराष्ट्रपति

शनिवार की सुबह परिजनों को विजय घर में नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान वह घर में ही एक कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़े मिले। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी दाईं कनपटी पर गोली मारी थी। आनन-फानन में उन्हें कैंट रोडवेज स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से लापता बालक बरामद, GRP ने सकुशल परिजनों को सौंपा

उधर, इस संबंध में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में यही सामने आया है कि विजय अवसादग्रस्त चल रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था। लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: देव दिवाली पर जगमगाई काशी... महाआरती में 1 लाख लोग हुए शामिल

No comments:

Post a Comment