वाराणसी: आयोजित कार्यक्रम में यातायात नियमों के पालन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जी के निर्देशानुसार, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, और थाना प्रभारी संजय मिश्रा जी ने सिगरा तिराहा पर निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कृपालु महाराज की बेटी की मौत
कार्यक्रम में यमराज के भेष में लोगों को हिदायत दी गई कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने से जान जोखिम में पड़ सकती है। यह कार्यक्रम यातायात माह के अवसर पर आयोजित किया गया था और इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन के बारे में जागरूक करना था।
यह भी पढ़ें: पत्नी की लाश को ट्राली से लेकर घर पहुंचा पति
अभ्युदय सेवा समिति ने अब तक चार साल में करीब छह सौ से ज्यादा हेलमेट वितरित किए हैं। आज के कार्यक्रम में भी डेढ़ दर्जन हेलमेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक दिलीप दुबे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री पद के प्रत्याशी अधिवक्ता अनूप सिंह, अध्यक्ष सुनील पाल, संस्थापक अमिताभ दुबे, विशाल गुप्ता, अधिवक्ता अनुपम सिंह, अधिवक्ता शुभम तिवारी और विकास तिवारी ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: अखंड हिंद फौज जैसी संस्थाएं देश के लिए जरूरी- एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment