Latest News

Saturday, November 30, 2024

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी को काम ठीक से न करने पर भुगतान में कटौती की चेतावनी दी गई

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम में डोर टू डोर कुड़ा उठान करने वाली चयनित कम्पनी मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन का मानक के अनुरूप कार्य न करने के कारण भुगतान में कटौती किये जाने की चेतावनी दी है। 


यह भी पढ़ें: नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ नगर निगम ने दर्ज कराई एफआईआर

मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन वाराणसी नगर निगम में चयनित संस्था है, जिनके द्वारा वाराणसी शहर में घर-घर से कूड़े का पृथ्थक्कीकरण कराते हुये प्रतिदिन उठान कराना है तथा भवन स्वामियों से यूजर चार्जेज की वसूली का कार्य किया जाना है। 

यह भी पढ़ें: कुंभकर्णी नीद से जागा खनन विभाग, नारायनपुर में अवैध खनन कर रहे जेसीबी को किया सीज

मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन द्वारा पिछले एक वर्षो से घर-घर से कूड़े का पृथ्थक्कीकरण कराते हुये प्रतिदिन उठान कराना है तथा भवन स्वामियों से यूजर चार्जेज की वसूली शत प्रतिशत नही किया जा रहा है, जिसके कारण पूर्व में भी कई बार चेतावनी जारी की गयी थी, फिर भी उनके कार्यो में सुधार नही हुआ। 

यह भी पढ़ें: राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने अपना 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

बार-बार सुधार न होने के कारण तथा कई बार चेतावनी जारी करने पर सुधार न होने की दशा में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मे0 वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये संस्था को होने वाले भुगतान की धनराशि में से लगभग रु0 5 करोड़ की कटौती करने हेतु चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें: सहायक पुलिस आयुक्त देखेंगे चौबेपुर थाने का कामकाज, जगदीश कुशवाहा को बनाया गया अतिरिक्त निरीक्षक

No comments:

Post a Comment