Latest News

Sunday, November 10, 2024

बिजली विभाग के जेई से मारपीट के आरोपी दीवान नीरज राय को डीसीपी वरुणा ने किया निलंबित

वाराणसी: चोलापुर थाने पर तैनात दीवान नीरज राय को बिजली विभाग के जेई पंकज चौहान के साथ मारपीट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीणा ने मामले की गंभीरता से लेते त्वरित एक्शन लिया और दीवान नीरज राय को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।


यह भी पढ़ें: जुआ मामले में सारनाथ थानाध्यक्ष निलंबित, अपराध नियंत्रण में विफलता पर दो थानेदार लाइन हाजिर, समीक्षा बैठक में सीपी ने अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश

आपको बतादें कि यह घटना तब हुई जब किसी विवाद को लेकर दीवान नीरज राय और जेई पंकज चौहान के बीच बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई। पंकज चौहान ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए। डीसीपी वरूणा चंद्रकांत मीणा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नीरज राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने वीडीए में शामिल 216 ग्राम सभाओं में भवन निर्माण नियमों की जानकारी देने के लिए 4 टोटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा नियमों का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा। मामले की पूरी जांच की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कट्टरता की राजनीति दीमक की तरह देश को खोखला कर देती है - प्रोफेसर राहुल सिंह


No comments:

Post a Comment