वाराणसी: महादेव पीजी कॉलेज में बीएफए विभाग की वार्षिक कला प्रदर्शन 2024 के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं की भीड़ विभिन्न कलाकृतियों को देखने उमड़ी रही। प्रदर्शनी में महाकुंभ 2025 के मद्दे नजर गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम का स्वरूप समेत कई ज्वलंत कृतियों को उकेरा गया था। इन कलाकृतियों को लोग देखते ही वाह वाह कर उठे।
यह भी पढ़ें: भारत में सभी नौजवानों को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण मिलना चाहिए – डॉ. लोकनाथ पाण्डेय
कला प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ नजर आई। इस
अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि
हर छात्र-छात्रा के अंदर कुछ ना कुछ बेहतरीन कला का जादू छिपा होता है। बस समय पर
उसको बाहर लाने की जरूरत है। कला आधारित शिक्षा में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
इसी के मद्दे नजर यहां बीएफ है और एमएफए का कोर्स शुरू किया गयाहै।
यह भी पढ़ें: बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण
खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
इस कोर्स में प्रतिवर्ष सैकड़ो बच्चे एडमिशन लेकर अपना भविष्य भी संवार
रहे हैं। कला प्रदर्शनी में एमएफए के रितेश विश्वकर्मा, निधि यादव ,नेहा, सुमन ,प्रगति, श्वेता , रिसा , जया ,अभय पाल तथा बीएफए के विशाल, ऋतुराज, करीना, अर्चना, अंजनी, अमन, रवि, गीतांजलि आदि छात्र-छात्राओं ने अनेक
कृतियां बनाकर लोगों का मन मोह लिया।
यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार; फ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपये, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह, डॉ. लोकनाथ पांडेय, डॉ. मारुति नंदन मिश्रा, डॉ. अंजली मौर्य, गुलशन सोनकर, आजाद कपूर, रोहित कुमार, तुषार कुमार अवनीश सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: भूख से अधिक खतरनाक कोई आग नहीं, अन्याय से बड़ा कोई विस्फोटक नहीं - प्रो. राहुल सिंह
No comments:
Post a Comment