Latest News

Sunday, November 03, 2024

मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाली महिला की सामने आ गयी पूरी कुंडली

लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ लिया. मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उसका नाम फातिमा खान बताया जा रहा है. उसकी पूरी कुंडली सामने आ गई है. शनिवार को उसने महाराष्ट्र ATS को कॉल करके कहा था कि 10 दिन के भीतर अगर मुख्यमंत्री योगी ने इस्तीफा नहीं दिया, तो बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मार देंगे.


यह भी पढ़ें: क्या यह देश की पहली विधानसभा होगी जिसमें विपक्ष का एक भी विधायक नहीं होगा?

मुख्याम्नात्री योगी को धमकी देने वाली महिला फातिमा की उम्र 24 साल है. वह ठाणे के उल्लासनगर की रहने वाली है. वह ग्रेजुएट है. इसके साथ ही पेशे से ग्राफिक डिजाइनर का काम करती है. महिला के भाई और पिता का कहना है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है. हालांकि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उसके घर पर ही पूछताछ हो रही है.

यह भी पढ़ें: मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर देना पड़ेगा पांच हजार जुर्माना, टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ग्राहक

मुख्यमंत्री योगी को मिली थी यह धमकी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिये यह धमकी भरा कॉल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया था. जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी ने यदि 10 के भीतर इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इससे पुलिस में हड़कंप मच गया. धमकी देने वाले की पहचान महिला के रूप में हुई है. उससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: सांसद आदर्श गांव सीवों के पूर्व प्रधान व पंचायत सचिव से की जाएगी गबन के धनराशी की वसूलीगांव में मचा हड़कंप

बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई थी हत्या
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कांग्रेस पार्टी से नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर दशहरे के दिन हत्या कर दी गई. जिसके महज 15 दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें वाईश्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. हालांकि ये सुरक्षा व्यवस्था उनकी जान बचाने के लिए नाकाफी साबित हुई. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की तरह सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के होटल में मिला वाराणसी के वकील का शवदरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

No comments:

Post a Comment