वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में एफ0पी0ओ0 का विभिन्न लाइसेन्स (बीज उर्वरक कीटनाशी, जी0एस0टी0, मण्डी एफ0एस एस0आई0 एवं मार्केट लिंकेज प्लेटफार्म जैसे ओ0एन0डी0सी0 ई-नाम इत्यादित संतृप्तीकरण एवं विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जनपद के कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: बालू का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाले को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया गिरफ्तार
जिला कृषि अधिकारी वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया है वर्तमान में गेहूं की बुवाई का सबसे उपयुक्त समय चल रहा है, जनपद में पर्यात मात्रा में बीज एवं उर्वरक उपलब्ध है उर्वरक से सम्बन्धित जनपद में कोई समस्या नही है। जिला कृषि कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में जिन एफ0पी0ओ0 द्वारा अभी तक अपने कीटनाशी लाइसेन्स नवीनकरण नही कराया गया है, उसे तत्काल नवीनकरण कर लिया जाये।
मुख्य पशु चित्सिाधिकारी द्वारा मिनी नंदिनी कृषक समृद्वि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। इस योजना अन्तर्गत गिर, थारपारकर एवं साहीवाल नस्ल के 10 पशु ही पाले जा सकते है। उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त एफ0पी0ओ0 को शक्ति पोर्टल पर अपना डेटा पूर्ण करने हेतु अपील की गयी जनपद में कुल 39 एफ0पी0ओ0 पंजीकृत है, के सापेक्ष 06 एफपीओ की ही ग्रेडिंग की गयी है।
यह भी पढ़ें: 1500 औषधी आधारित पौधो एवं 1000 लोगो को आंवला एवं श्रीफल के मुरब्बे का बैरवन एवं मोहनसराय गांव में हुआ वितरण
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा जनपद में मखाना की खेती को बढावा देने हेतु समस्त एफ0पी0ओ0 से अपील की गयी तथा सभी fpo से अपेक्षा किया गया कि अपने संगठन के किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या लाभान्वित किए जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत कराए।
No comments:
Post a Comment