वाराणसी: गाजीपुर मे सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर परिजनों के साथ नहाते समय एक मासूम की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय उसकी मौसी मोबाइल से रील बना रही थी जिसमें उस बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है।
यह भी पढ़ें: छठ और देव दीपावली की तैयारियों का मेयर ने किया निरीक्षण, कमी पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी
अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने मायके
सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी। सोमवार को अंकिता अपनी
बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के
साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई।
यह भी पढ़ें: सफाई के लिए आना पड़ेगा क्या...अधिकारी पर भड़के जिलाधिकारी, छठ की तैयारियों का लिया
जायजा
मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं। वहीं
तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके नहाने की रील बना रही थी। इसी दौरान
तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सिर. इसके बाद वह डूब गई।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री
योगी को धमकी देने वाली महिला की सामने आ गयी पूरी कुंडली
No comments:
Post a Comment