Latest News

Thursday, November 21, 2024

दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट"

वाराणसी: शहर दक्षिणी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना महत्वपूर्ण है।


यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति (चरण-5.0) की सफलता को लेकर एडीसीपी ममता रानी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को दक्षिणी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सिगरा स्थित आईपी मॉल में "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म देखा। सन 2002 की गोधरा कांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म देखने के बाद नेताओं ने इस ऐतिहासिक घटनाओं को समझने और समाज को जागरूक करने वाला बताया। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा की फिल्म ने ऐतिहासिक घटनाओं और समाज पर उनकी गहरी छाप को रेखांकित किया।  

यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में कला प्रदर्शनी देखने को उमड़ी भीड़

कहा कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है तथा दर्शकों को आत्म मंथन के लिए प्रेरित करती है कि वह किस हद तक सच्चाई का सामना करने को तैयार है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है रहस्य और घर आते जाते हैं और अंत में दर्शकों को एक चौंकाने वाला खुलासा मिलता है। महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि इस फिल्म ऐतिहासिक सच्चाई को उजागर करने का प्रयास है इसे हर नागरिक को देखना चाहिए ताकि वे सत्य और न्याय के महत्व को समझ सके। 

यह भी पढ़ें: भारत में सभी नौजवानों को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण मिलना चाहिए – डॉ. लोकनाथ पाण्डेय

डॉ विरेन्द्र सिंह ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह न्याय और सच्चाई के प्रति हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाती है इसे देखकर समाज की जिम्मेदारी और घटनाओं की वास्तविकता को समझा जा सकता है। महानगर मीडिया प्रभारी ने इसे शिक्षाप्रद बताते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सिख है जो उन्हें अतीत से जुड़ने और समझने में मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

इस दौरान विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, डॉ विरेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, पार्षद संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अमरेश गुप्ता, रोहित जायसवाल, विवेक जायसवाल, रोशन गुजराती, मनोज यादव, लवकुश वर्मा, विष्णु यादव, नितेश जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फिल्म देखी।

यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तारफ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपयेएंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

No comments:

Post a Comment