Latest News

Wednesday, November 20, 2024

मिशन शक्ति (चरण-5.0) की सफलता को लेकर एडीसीपी ममता रानी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की

वाराणसी: मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के अन्तर्गत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु मिशन शक्ति अभियान में सम्मलित विभागों के आपसी समन्वय एंव सहयोग प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित किया गया।


यह भी पढ़ें: महादेव पीजी कॉलेज में कला प्रदर्शनी देखने को उमड़ी भीड़

मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान के अन्तर्गत ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा शासन के मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान में सम्मिलित विभागों के आपसी समन्वय स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित कियें जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी कार्यालय पर मिशन शक्ति अभियान में सम्मिलित विभागो के अधिकारीयों के साथ एडीसीपी ममती रानी के अध्यक्षता  में  गोष्ठी आयोजित कर मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान को सभी विभागों के आपसी सहयोग एंव समन्वय से सफल किये जाने के सम्बन्ध में संवाद किया गया।

यह भी पढ़ें: भारत में सभी नौजवानों को 3 वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण मिलना चाहिए डॉ. लोकनाथ पाण्डेय

उक्त गोष्ठी में सुधाकर शरण पाण्डेंय, जिला प्रोबेशन अधिकारी वाराणसी, बंगाली ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी जनपद वाराणसी, अमृता चौहान (ECGE) कार्यलय बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंकज कुमार (BEO), अनुराग  दूबे ( DC, SSA), कृष्ण कुमार मिश्र (आबकारी निरीक्षक), राणा बृजेश कुमार सिसौदिया (ADIOS), निरीक्षक श्री विपिन कुमार प्रभारी मिशन शक्ति फेज-5.0 कमिश्नरेट वाराणसी मय टीम उपस्थित हुये ।

यह भी पढ़ें: बरियासनपुर इंटर कालेज के मैदान में चल रहे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम 

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन व ममता रानी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में मिशन शक्तिका 90 दिवसीय विशेष अभियान (फेज-5.0), 03 अक्टूबर, 2024 से प्रारम्भ) कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: VDA कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तारफ्लैट ट्रांसफर के लिए मांगे थे रुपयेएंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

गोष्ठी के दौरान एडीसीपी ममता रानी कमिश्ररेट वाराणसी द्वारा उपस्थित सभी विभाग के अधिकारीयों को उ0प्र0 शासन द्वारा विभागवार प्रस्तावित रुपरेखा/कार्यक्रम के अनुसार सभी विभागों के आपसी समन्वय/सहयोग के साथ आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान करते हुये मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 को सफल बनाये जाने की अपेक्षा की गयी।

यह भी पढ़ें: भूख से अधिक खतरनाक कोई आग नहीं, अन्याय से बड़ा कोई विस्फोटक नहीं - प्रो. राहुल सिंह

No comments:

Post a Comment