वाराणसी: क्षेत्र पंचायत चिरईगांव की बैठक बुधवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने विभिन्न गांवों में भूमिगत नाली, खड़ंजा इंटरलॉकिंग, हाईमास्क सहित अन्य विकास कार्यो का प्रस्ताव दिया। जिसपर विस्तृत चर्चा कराने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-2025 में विकास कार्यो के 4 करोड़ 25 लाख रुपये का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया गया।
यह भी पढ़ें: राजघाट पुल पर जाम के झाम में फंसे पुलिस कमिश्नर, अधिकारियों को लगाई फटकार मांगा जवाब
खण्ड विकास अधिकारी ने पिछली कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 - 24 में राज्य वित्त व पन्द्रहवां से विभिन्न गांवों में 2 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से कुल 53 कार्य कराए गए। इसके अलावा वर्ष 2024 - 25 में भी आर ओ प्लान्ट, सीवर, इण्टरलाकिंग, हाईमास्ट लाइट आदि 19 विकास कार्य पूरे कराए गए हैं। इसमें लगभग 75 लाख 55 हजार खर्च हुआ है। जबकि 1 करोड़ 50 लाख रुपये बजट का कार्य अभी विभिन्न गांवों में प्रगति पर हैं।
यह भी पढ़ें: कैचअप राउंड में 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक लगाया जायेगा एमआर का टीका
उन्होंने बीडीसी सदस्यों व प्रधानों को जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड योजना के स्थान पर सरकार वन फैमिली वन आईडी योजना लागू कर रही है। जिसपर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलेगा। ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने सरकारी योजनाओं व विकास कार्यो की चर्चा करते हुए डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जुआ कांड में निलंबन अपर्याप्त, FIR और गिरफ्तारी हो
ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने विकास खण्ड के सभी 76 ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत निधि से आरओ प्लांट लगाने के लिए प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से अलग अलग प्रस्ताव भी मांगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह ने सूचना के बावजूद जिले से किसी अधिकारी के नहीं पहुँचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही।
यह भी पढ़ें: बिजली विभाग के जेई से मारपीट के आरोपी दीवान नीरज राय को डीसीपी वरुणा ने किया निलंबित
पूरनपट्टी के राजेश उपाध्याय सहित अन्य प्रधानों ने पीएम व सीएम आवासों के चयन में सम्बंधित गांवों के सचिवों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। बैठक में क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर ए चौधरी, पीएचसी प्रभारी डा सन्तोष कुमार, एडीओ सहकारिता, एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, जेई एम आई अशोक कुमार यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने सम्बंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रपंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment