Latest News

Sunday, November 17, 2024

जन्म जयंती पर महाविद्यालय में वृद्ध महिला व पुरुषों में 700 कंम्बल वितरण

वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को शौरभ सिंह के जन्म जयंती पर शौरभ सिंह छात्रवृत्ति योजना एवं कम्बल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर वाराणसी एवं केंद्रीय पिछड़ा आयोग के सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री शालिनी यादव व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने सौरभ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर के सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।


यह भी पढ़ें:वाराणसी में गुटखा व्यापारी ने लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार कर दी जान, बताई गई ये वजह

मुख्य अतिथि ने आयोजन में उपस्थित छात्राओं एवं वृद्ध महिला एवं पुरुषों को सम्बोधित करते हुए बोले की शौरभ एक होनहार छात्र था और बचपन से ही सामाजिक कार्यो में रुचि लेता था उसका बचपन से ही सपना था कि समाज में ग्रामीण पृष्ठ भूमि में लड़कियों के लिए भी शिक्षा की उचित व्यवस्था हो इसी उद्देश्य हेतु शौरभ ने इस महाविद्यालय की स्थापना का संकल्प लिया था शौरभ का संपूर्ण जीवन सामाजिक कार्यो के लिए ही समर्पित था जब वो इस दुनिया में नही है तो हम सब उनके संकल्प को पूरा कर रहे है। क्षेत्र की जो भी बच्चियां शिक्षा से वंचित रह रही है उनको महाविद्यालय परिवार निःशुल्क शिक्षा दे रही है।

यह भी पढ़ें: मनुष्यों एवं देवताओं के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का पर्व है देव दीपावली ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य

मुख्य अतिथि कौशलेंद्र सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि शालिनी यादव और संघ के सह विभाग प्रमुख सुरेन्द्र जी का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर किया।इस दौरान उपस्थिति 700 वृद्ध महिला एवं पुरुषों में कम्बल एवं लंच पैकेट वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें: भारत सनातन की भूमि है, सनातन सभी को समाहित करता है-उपराष्ट्रपति

वही मुख्य अतिथि द्वारा 43 कालेजो से आई छात्राओं में शौरभ सिंह छात्रवृत्ति के तहत प्रमाण पत्र एवं छात्रवृत्ति वितरण किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित', डॉ. अंजना सिंह, गौरव उपाध्याय, डॉ. रीना गुप्ता, स्नेहा मिश्रा, मुकेश यादव, मनीषा पाल, अनिता देवी, प्रीति देवी, फौजिया बानो, श्वेता देवी, रामजी यादव, राजेश सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा समेत समस्त प्रवक्तागण एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से लापता बालक बरामद, GRP ने सकुशल परिजनों को सौंपा

No comments:

Post a Comment