Latest News

Monday, November 18, 2024

1500 औषधी आधारित पौधो एवं 1000 लोगो को आंवला एवं श्रीफल के मुरब्बे का बैरवन एवं मोहनसराय गांव में हुआ वितरण

वाराणसी: दिनांक 17 नवम्बर 2024 को सायं 4 बजे से प्रबोधिनी फाउण्डेशन के तत्वावधान में प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व में बैरवन डीह बाबा मंदिर मैदान, पंचायत भवन, हनुमान मंदिर, मोहनसराय तालाब सहित सैकड़ो लोगो के घरो खेतो में पौधे लगाये गये एवं वितरण किया गया।प्रबोधिनी फाउण्डेशन के उक्त पहल की सराहना करते हुये मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद उर्फ छेदी पटेल ने कहा कि धरती पर इससे पुनीत और उपयोगी अभियान दूसरा नही हो सकता। 


यह भी पढ़ें: आप छोड़ने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी पर समय बर्बाद करने, वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया

अभियान के संयोजक प्रबोधिनी फाउण्डेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि औषधी आधारित पौधे लगाने एवं आम जनमानस को जंक फूड एवं जहरीली रासायनिक मिठाइयो की जगह आयुर्वेदिक फलो एवं उनसे बने व्यंजनो के प्रयोग से ही स्वस्थ समाज और स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार किया जा सकता है, उक्त अभियान बैकुंठ चतुर्दशी 2024 से प्रारंभ हुआ है जो  बैकुंठ चतुर्दशी 2025 तक चलेगा। बैरवन - मोहनसराय गांव में तुलसी, गिलोय, पारिजात, श्रीफल, आंवला, नीम, पीपल, सहजन, अर्जुन, जामुन, आम के 1500 औषधी आधारित पौधे लगाये गये एवं वितरित किये गये साथ 1000 डिब्बे आंवला एवं श्रीफल के मुरब्बे का वितरण किया गया। 

यह भी पढ़ें: ‘धनुष बनाम नयनतारा' में किसके साथ श्रुति हासन? प्रतिक्रिया ने बढ़ाई हलचल

विनय शंकर राय ने कहा कि विकास के नाम पर मोहनसराय से लहरतारा मार्ग के चौड़ीकरण में हजारों पेड़ जो सैकड़ो वर्ष पुराने पीपल, नीम, बरगद इत्यादि के पेड़ जो पर्यावरण को संतुलित कर रहे थे ऊन विशाल वृक्षो की कटाई हुई है , वैसे ही पुरे देश में बहुत बृहद स्तर पर पेड़ो की कटाई हुई है जिससे पर्यावरण असंतुलित हो रहा है जिसका एकमात्र उपाय पुनः वृहद स्तर पर पेड़ लगाना ही है। सैकड़ो किसानो को कृत्रिम मिठाइया एवं जंक फूड की जगह औषधी आधारित फलो के व्यंजनो के उपयोग का संकल्प दिलाया गया । स्वस्थ परिवार एवं स्वस्थ समाज के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने के लिये आम जनता को औषधी आधारित फल आंवला का मुरब्बा, आचार , लड्डू, कैण्डी , चटनी इत्यादि जिस रूप में इच्छा हो प्रयोग करे, वैसे ही गिलोय, पारिजात, तुलसी अमरूद, मीठी नीम, एलोवेरा, नीबू, अश्वगंधा घर में या छत पर गमले में भी लगाये और उसका उपयोग करे तथा सार्वजनिक जगहो और लोगो के खाली जमीनो पर पीपल, अर्जुन, नीम, आम, सहजन, पाकड़, बरगद, जामुन इत्यादि पौधे अभियान चलाकर पौधो के संरक्षण के संकल्प के साथ लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: विश्वनाथ धाम एंटी ड्रोन सिस्टम से होगा लैस, कहीं सामान छूटा तो सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा अलर्ट 

अभियान का संचालन विजय नारायण वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शाह ने किया

वितरण अभियान में प्रमुख रूप से उदय पटेल, प्रेम साव, मेवा पटेल, नीरज, अवधेश प्रताप, राहुल पटेल, विजय वर्मा, उमाशंकर पटेल, बालकरन, सत्येंद्र कुमार, रामराज पटेल, सुरेंद्र कुमार, सुरेश, लल्लूपटेल, छोटेलाल, राजेंद्र, दसरथ, भगवानदास, सोभनाथ, लाल बहादुर, अशोककुमार, जियाराम, राज नारायण पटेल, प्रेमराज,  राजा पटेल, विजय शंकर सिंह, जय प्रकाश सीता, मनोरमा, धर्मा देवी, गीतादेवी, कलावती देवी, देवपति देवी, आरती देवी, चमेला देवी, सुखदेवी देवी, उर्मिला देवी, संगीता देवी, प्रमिला देवी, लालमणि देवी,  शीला देवी, मनारा देवी, रानी देवी, निर्मला, लालमनी देवी, जय प्रकाश, बच्चालाल मौर्या,महाजन, रमेश पटेल, श्यामजीत पटेल, प्रमोद, कल्लू यादव, कल्लू पटेल,विजय गुप्ता, धीरू यादव, सहित इत्यादि लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें: जन्म जयंती पर महाविद्यालय में वृद्ध महिला व पुरुषों में 700 कंम्बल वितरण

No comments:

Post a Comment