वाराणसी: विधुत मज़दूर पंचायत का अनोखा पहल, पंचायत पदाधिकारी एवं अधिकारी के कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रयोग करने हेतु संयुक्त पहल लेढुपुर विधुत उपकेंद्र से हुई शुरू।
पूर्वांचल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि पूर्वांचल मंत्री बनते ही निदेशक (का0प्र0 एवं प्रशा0) द्वारा दिये गए दायित्व की संगठन लेवल पर कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें जिसमे विभागीय अधिकारियों को भी सम्मिलित करें जिससे वहां सुरक्षा उपकरण नही होने या कम होने की सूचना उनको मिल सके इसके लिए प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों को अधीक्षण अभियंता एवं आर0 के0 वाही द्वारा सुरक्षा उपकरण प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया गया।
विधुत मज़दूर पंचायत के पूर्वांचल मंत्री चुने जाने पर कर्मचारियों ने श्री अंकुर पाण्डेय को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया साथ ही मंडल द्वितीय के मंडल मंत्री के रूप में श्री अमितानंद त्रिपाठी को ,खंडीय अध्यक्ष के रूप में श्री धनपाल सिंह, को और खंडीय मंत्री श्री राजेश कुमार पटेल नगरीय विधुत वितरण खंड-षष्टम वाराणसी को चुना गया।
इस कार्यक्रम को ई0अनिल वर्मा, ई0अमित धर्मा, ई0 आनंद सिंह, आर0के0वाही, ओ0पी0सिंह, जिउतलाल, अंकुर पाण्डेय, रवि चौरसिया, विश्वनाथ मौर्य आदि लोगो ने संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment