वाराणसी: जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखकर चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सीवों में पूर्व ग्राम प्रधान व तात्कालीन सचिव से 197392 रुपये की वसूली भू-राजस्व की भांति किये जाने के लिए रविवार को पत्र लिखकर अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज के होटल में मिला वाराणसी के वकील का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
विकास खण्ड के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम
पंचायत सीवों निवासी व भाजपा नेता नेमचन्द्र मौर्या ने सींवों गांव के ग्राम
प्रधान व सचिव पर ग्राम पंचायत की ओर से वर्ष 2015 से 2020 तक
कराये गये विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: दुबई में रहने वाले सरगना के इशारे पर भारत में ब्रोकर गैंग
चला रहा था युवक, गिरोह
के 4 गिरफ्तार
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर
अभिलेखों के अनुसार कार्यों की जांच की। जिसमें 197392 रुपये
का गबन का मामला सामने आया। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद डीपीआरओ ने पूर्व
प्रधान व तात्कालीन सचिव से स्पष्टीकरण तलब कर व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर दिया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोलकाता की लक्ष्मी- गणेश की मूर्तियों की सबसे
ज्यादा डिमांड, जानें-
खासियत और दाम
दोनों की ओर से समुचित जबाब नहीं मिलने की दशा में गबन की धनराशि में
से पूर्व ग्राम प्रधान से 98696 रुपए व तात्कालीन पंचायत
सचिव से भी इतनी ही धनराशि की वसूली भू-राजस्व की भांति वसूली किए जाने के लिए
वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखा गया है। ब्लाक कार्यालय से पत्र मिलने पर ग्राम सभा
सिवों में हडकंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों से ज्यादा लड़के हो रहे है इस रोग का शिकार, जानें- क्या है लक्षण और कारण
No comments:
Post a Comment