वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त ने विकास खण्ड चिरईगांव के ग्रामपंचायत बीकापुर में कराये गये विकास कार्यों में व्यापक गड़बड़ी की जांच को लम्बित रखें जाने के विरुद्ध दायर वाद में वाराणसी के जिलाधिकारी को नोटिस जारी कर आगामी 6 नवम्बर 2024 तक जांच आख्या मांगी है। इस सम्बन्ध में कार्यालय लोकायुक्त उ०प्र० सचिव राजेश कुमार की ओर लिखित जानकारी से सम्बन्धित पत्र मंगलवार को शिकायत कर्ता ग्राम पंचायत बीकापुर निवासी सहदेव तिवारी को प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें: ब्लॉक परिसर में 8.5 लाख की धनराशि से बना शौचालय पर लटक रहा ताला
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सहदेव तिवारी ने बताया कि
ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2015 से 2020 तक के विकास कार्यों में ग्राम प्रधान
व सचिव ने अनियमितता किया। डीएम व अन्य उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराने पर
जिलास्तरीय अधिकारी से जांच करायी गयी। जिसमें कुल 7 लाख 83 हजार 980 रुपए का गबन
पाया गया।
यह भी पढ़ें: मरुधर एक्सप्रेस से कटे पति,
पत्नी और दो बच्चे, घटनास्थल पर मची
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से वसूली की नोटिस भी जारी की। लेकिन
आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी। उपरोक्त परिवाद में शिकायत कर्ता ने जनपद के
सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीपीआरओ आदर्श व ब्लाक के एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह पर
गम्भीर आरोप लगाया है। परिवाद के साथ दाखिल सबूतों के आधार पर लोकायुक्त ने मामले
का संज्ञान लेकर डीएम वाराणसी को नोटिस जारी कर जांच आख्या मांगी है।
यह भी पढ़ें: विकास खंड चिरईगांव में सीसीटीवी बना शोपीस, सरकारी धन के दुरुपयोग का जिम्मेदार कौन?
No comments:
Post a Comment