Latest News

Sunday, October 27, 2024

वाराणसी में खाद्य विभाग की छापेमारी में 40 बोरी रंगीन हल्दी जब्त, टमाटर सॉस और सोनपपड़ी का लिया गया नमूना

वाराणसी: खाद्य विभाग की टीम द्वारा कई इलाकों में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम को 40 बोरी कलर वाली हल्दी प्राप्त हुई है। इसके बाद से व्यापारियों में खलबली मची हुई है। टीम के अधिकारियों का कहना है कि त्योहार से पहले हम लोगों द्वारा रूटिंग चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सारनाथ स्थित किराना स्टोर में छापेमारी की गई। जहां पर रंगा हुआ हल्दी मिला। टीम ने टोमैटो सॉस और सोनपापड़ी का भी सैंपल लिया।


यह भी पढ़ें: इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव को मुर्दाहा गोबर्धन पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया

छापेमारी में 40 बोरी पकड़ी गई कलर वाली हल्दी

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि-एक जगह से 20 कुंतल रंगीन हल्दी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूरी बोरी को सील करके इसका नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक दुकान पर जांच के दौरान अनब्रांडेड सॉस मिला है, जो 2 कुंतल के करीब था। इसको भी सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम रंगीन कचरी पर भी निगाह रखे हुए हैं, उसे भी एक बोरा बरामद कर लिया है। उसका भी हमने नमूना संग्रहित कर लिया है।

यह भी पढ़ें: चौबेपुर पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद

14 दिन बाद आएगा रिपोर्ट

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि दीपावली के मौसम में मिलावटी सामान काफी ज्यादा बिकने लगते हैं। इसको लेकर लगातार खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी नमूना भेजा गया है, 14 दिन के भीतर उसका रिपोर्ट आ जाएगा। उसी आधार पर हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 5 से अधिक टीमें लगाई गई हैं। जो हर जगह पर पहुंचकर चेकिंग कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरिक्षणअधिकारीयों को दिया सख्त निर्देश 

No comments:

Post a Comment