राज्य सरकार और केंद्र सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा, खून की जांच, X-Ray और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं भी फ्री में उपलब्ध करवा रही है। लेकिन कुछ डॉक्टरों और दलालों को कमीशन की लालच देकर ये फर्जी पैथोलॉजी का धंधा भी जोरों से चल रहा है।
ऐसे ही एक पैथोलॉजी मुरली उमरहा में है जिसके डॉक्टर के पास न ही कोई रजिस्ट्रेशन है और न की किसी पैथोलिस्ट की डिग्री है। जब हमने उनसे बात किया और रजिस्ट्रेशन के बारे में जानने की कोशिश किया तो डॉक्टर साहब ने बताया कि हमने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन जब हमने उनसे आवेदन की कॉपी मांगा तो जनाब ने बदले में कुछ लोगों के द्वारा फोन करवाना शुरू कर दिया।
इससे साफ जाहिर होता है कि इनके पास कोई डिग्री या रजिस्ट्रेशन नहीं है ये सिर्फ लोगों को बेवकूफ बना रहे है और मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। अब देखना यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग इनके ऊपर कार्यवाही करता है या फिर ये ऐसे ही मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते रहते है।
No comments:
Post a Comment