- वाराणसी में ट्रेन से एक ही परिवार के चार लोग दुर्घटनाग्रस्त
- हादसे का शिकार हुए एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चे
- बीरापट्टी में ट्रेन हादसे में एक ही परिवार के 2 लोग की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
- बड़ागांव में बाघ एक्सप्रेस से ट्रेन हादसा की घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस
वाराणसी: एक ही परिवार के चार लोग ट्रेन से कट गए, जिनमें पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई है वहीं पति और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बड़ागांव के बीरापट्टी स्टेशन के पास की है। मरुधर एक्सप्रेस से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा है या सुसाइड, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची है। स्थानीय लोग मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: विकास खंड चिरईगांव में सीसीटीवी बना शोपीस, सरकारी धन के दुरुपयोग का जिम्मेदार कौन?
इमरजेंसी ब्रेक के बाद भी चारो आ गए ट्रेन की चपेट में
घटना रविवार की रात 8.44 बजे की है। तेज रफ्तार मरुधर एक्सप्रेस जैसे ही बीरापट्टी स्टेशन क्रॉस की तभी चारों ट्रैक पर दिखाई दिए। लोको पायलट ने टक्कर से पहले इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन चारों ट्रेन की चपेट में आ गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना लोको पायलट और गार्ड ने वाराणसी कैंट स्टेशन में मेमो भेजकर दी।
यह भी पढ़ें: सनातन संस्कृति मे ही भारत को अक्षुण बनाये रखने की शक्ति - कृष्णानन्द पाण्डेय
इसके बाद लोकल थाना पुलिस को
सर्विलांस किया गया साथ ही मौके पर जीआरपी को भेजा गया। पुलिस टीम ने 50 मीटर की
दूरी पर बिखरे शवों को बरामद किया है। इन्हें रेलवे ट्रैक से हटा किनारे रखा गया
है। शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद ग्रामीण शव की शिनाख्त का
प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी वाराणसी की जनता को देंगे 14 परियोजनाओं की सौगात, कार्यक्रम में 4000 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे
No comments:
Post a Comment