कानपुर: महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को और भी आसान करने के लिए उनके बच्चों के लिए एक किलकारी हाउस का शुभारंभ किया गया है। जिसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने फीता काटकर किया है। ऐसे में जिन पुलिसकर्मियों के बच्चे छोटे हैं और ड्यूटी करते समय उनका ध्यान बच्चों पर आकर्षित होता है। उनकी सेवा भी खुद पुलिस के लोग ही करेंगे, जोकि एक सराहनीय पहल है।
प्रदेश भर में किया जा रहा शुभारंभ
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के फेज 5 के तहत ही इस किलकारी हाउस का शुभारंभ प्रदेश भर में किया गया है। इससे महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ जिन पुलिस कर्मियों के बच्चे छोटे हैं। उनकी देखभाल खुद पुलिस और उनके लोग ही करेंगे। जहां पर बच्चों के लिए खिलौने पढ़ाई खाने-पीने की व्यवस्थाएं की गई है।
पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया शुभारंभ, इस संबंध में डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि कानपुर में महिला थाना के अंतर्गत यह पहला किलकारी हाउस का शुभारंभ पुलिस कमिश्नर द्वारा किया गया है। जहां पर 1 साल से 5 साल तक के बच्चे रह सकते हैं। ऐसे में जो महिला पुलिसकर्मी है जोकि पुरुष पुलिसकर्मी के बराबर ही कार्य करती हैं उनको यह चिंता बनी रहती है कि उनके बच्चे घर में कैसे रहेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए इस किलकारी हाउस में बच्चे किलकारी लेते हुए आनंद उठाएंगे और उनकी जिम्मेदारी भी पूरी तरीके से निभाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment