वाराणसी: शासन द्वारा पदोन्नति के फलस्वरुप जिला सूचना अधिकारी डॉ सुरेन्द्र नाथ पाल को मंडलीय जिला सूचना कार्यालय वाराणसी का सहायक निदेशक बनाया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में उन्होंने सहायक निदेशक सूचना पद पर योगदान कर लिया है। डॉ सुरेन्द्र पाल ने बताया कि जिला प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शासन के मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं/ कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों तथा उपलब्धियों का आम जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा।
बाबा विश्वनाथ के चरणों में नमन करते हुए कहा कि पावन नगरी काशी में कार्यरत होना परम सौभाग्य की बात है।
No comments:
Post a Comment