वाराणसी: जनपद के चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीचबचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें: जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नर और स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकोलीगल के लिए पुलिस थाने आवंटित कर दिए
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन को लेकर आपस में कहासुनी कर रहा था तभी ईश्वर यादव ने असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के नियत से गोली चला दी.
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
लेकिन गोली पिता को न लगकर बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष को लग गई। गनीमत यह रहा कि गोली रितेश के बाएँ कंधे से आर-पार हो गई।
यह भी पढ़ें: कृषि प्रदर्शनी में विधायक ने किसानों को वितरण किया गेहूँ कुदरत 9 का बीज
आनन फानन में परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है। तो वहीं घटना घटित होने के बाद से गोली चलाने वाला ईश्वर यादव फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: चिरईगांव के गौराकलां ग्रामसभा में कूड़ा उठाने की बजाय जला रहे सफाईकर्मी, धुएं से बढ़ रही ग्रामीणों की परेशानी
No comments:
Post a Comment