Latest News

Monday, September 30, 2024

वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

 वाराणसी: दिनांक 28/09/2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जोन-3 ,जोन-4, जोन-5 से सम्बंधित 'शमन मानचित्र निस्तारण , बकाया जमा , शिकायत निस्तारण , प्रवर्तन कार्यवाही इत्यादि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी l जिसमे सील भवनों में हो रहे निर्माण कार्य को बंद कराने, बेसमेंट को खाली कराये जाने के संबंध में, अवैध प्लोटिंग का ध्वस्तीकरण कराने सहित मुकदमा दर्ज कराने , अवैध पेट्रोल पम्प की जाँच करने एवं उनका मानचित्र स्वीकृति हेतु अभियान चलाये व क्षेत्रान्तार्गत हो रहे अवैध निर्माणों के सापेक्ष अधिक संख्या में शमन मानचित्र दाखिल कराने का निर्देश दिया गया l 


यह भी पढ़ें: कृषि प्रदर्शनी में विधायक ने किसानों को वितरण किया गेहूँ कुदरत 9 का बीज

शमन मानचित्र के सापेक्ष आलोच्य सप्ताह में क्रमशः जोन-3-06,जोन-4 -06,जोन-5-02 मानचित्र स्वीकृत किये गये अवशेष शमन शुल्क के मद में क्रमशः जोन-3 में 61 लाख 26 हजार 481 रु० जमा कराया गया है, जोन-4 में 78 लाख 52 हजार 662 रु० जमा कराया गया है तथा जोन-5 में 15 लाख प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया है l उक्त के क्रम में शिकायतों के समबद्ध एवं गुद्वात्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें: चिरईगांव के गौराकलां ग्रामसभा में कूड़ा उठाने की बजाय जला रहे सफाईकर्मी, धुएं से बढ़ रही ग्रामीणों की परेशानी

बैठक के दौरान संयुक्त सचिव परमानंद यादव, ,जोनल अधिकारी(जोन-3) सौरभ देव प्रजापति, जोनल अधिकारी (जोन-4) प्रमोद कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी(जोन-5) श्री प्रकाश कुमार , अवर अभियंता (जोन-3)रविन्द्र प्रकाश (जोन-4)आर0 के0 सिंह (जोन-5) पी० एन० दुबे० उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: कैंट विधायक ने "काशी जैविक उत्पाद" के स्टाल को प्रदान किया शील्ड

No comments:

Post a Comment