वाराणसी: जनपद के किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशी रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा शुक्रवार को कीटनाशी बिक्रय केंद्रों पर छापेमारी की गयी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी वृजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 31 कीटनाशी बिक्रय केंद्रों पर छापेमारी की गयी।
यह भी पढ़ें: परिवार महासंघ की क्षेत्रीय अभिभावक कार्यशाला का आयोजन 21-22 सितंबर को बीएचयू में
इस दौरान गुणवत्ता परीक्षण हेतु 12 संदिग्ध कीटनाशी
रसायनों के नमूने लिये गये जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जायेगा। निरीक्षण
के समय अभिलेखों का रख रखाव ठीक न होने पर एवं स्टाक रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर दो
केंद्र संचालकों को चेतावनी एवं रेट बोर्ड व बिक्रय प्रतिष्ठान के नाम का बोर्ड
एवं लाइसेंस की प्रति का पृष्ठांकन न होने के कारण तीन कीटनाशी बिक्रेताओं नोटिस
जारी की गयी।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर लोहे का खंभा मिलने से रेलवे में हड़कंप
केंद्रों पर छापेमारी के लिए गठित तीन
टीमों मे उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह, डीएचओ सुभाष
कुमार,जिला कृषि अधिकारी संगम मौर्या,जिला
कृषि रक्षा अधिकारी वृजेश विश्वकर्मा,आरपी सिंह,रीतेश बिंदल,दिनेश सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर ठगी करने वाला चढ़ा UP-STF के हत्थे
No comments:
Post a Comment