Latest News

Tuesday, September 10, 2024

आउटर रिंग रोड किनारे 1300 हेक्टे यर में बसेगी नई काशी, 40 गांवों को मिलाकर बनेगी 6 टाउनशिप

वाराणसी: यूपी में बाबा भोले की नगरी को नया लुक देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। घाटों-मंदिरों और गलियों के शहर बनारस में बदलाव के दौर में नई काशी बसाने की परियोजना को धरातल पर उतारने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। नई काशी योजना के तहत शहर के विस्तार के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट मार्ग पर शहर की आउटर रिंग रोड किनारे छह नई टाउनशिप (आवासीय योजना) विकसित करने के साथ ही अस्पतालों के लिए मेडिसिटी, उद्योग और व्यापार के लिए वर्ल्ड सिटी, शिक्षण संस्थानों के लिए विद्या निकेतन की परिकल्पना की गई है।


यह भी पढ़ें: विभिन्न संगठनों के साथ अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह का सम्मान किया

नई काशी में काशी द्वार, वर्ल्‍ड सिटी, वैदिक सिटी, स्‍पोर्ट्स सिटी, वरुणा सिटी और मेडिसिटी बसेगी। इन टाउनशिप को बसाने के लिए रिंग रोड किनारे के 40 गांवों की 1300 हेक्‍टेयर जमीन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। शासन से करीब 18,000 करोड़ रुपये की मांग की गई है। जिन गांवों की जमीन ली जानी है, वहां जमीन बेचने और खरीदने पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शहर की भीड़ बाहर करने की योजना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार बनारस का सांसद बनने से यहां विकास को रफ्तार मिली है। इसके बाद से यहां बसने की इच्‍छा को लेकर देशभर के लोग इन्‍वेस्‍टमेंट चाह रहे हैं। इसलिए यहां की जमीन की कीमतें तेजी से भाग रही हैं तो शहर में जमीन की कमी से बसना मुश्किल है। प्राचीन शहर से छेड़छाड़ किए बिना बदलाव के बीच शहर के विस्‍तारीकरण के लिए सेक्‍टोरल डिवलपमेंट और एकीकृत टाउनशिप योजना तैयार की गई है। यहां बड़े शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव किया एनकाउंटर, दिनदहाड़े ज्वेलर्स से करोड़ों की लूट में था शामिल

प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का जिम्‍मा वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद को संयुक्‍त रूप से सौंपा गया है। शासन स्‍तर से नई काशी योजना को मंजूरी मिलने से जमीन के अधिग्रहण की तैयारी है। दो साल में योजना को पूरा करने का लक्ष्‍य है। नया शहर बसने से प्राचीन काशी नगरी में आबादी का दबाव कम होगा तो दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वालों को बाहर ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी।

रिंग रोड पर जल्द दिखेंगी नई इमारतें

वाराणसी महायोजना में हुए संशोधन के बाद रिंग रोड के दोनों तरफ 500 मीटर तक मिश्रित भू-प्‍लान को मंजूरी दी गई है। ऐसे में वहां पर कमर्शियल व ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मल्टीप्लेक्स, शोरूम्‍स आने की संभावना बढ़ गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के रास्‍ते खुलेंगे। मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग भी तैयार हो सकेंगी। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग को लेकर भी विकास प्राधिकरण के पास प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: हरतालिका तीज से पहले इन जातकों को मिलेगी खुशखबरीमीन-कर्क का तनाव में गुजरेगा दिन

परियोजना पर एक नजर:

  • 208 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी बनेगी गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास ।
  • 300 एकड़ में वरुणा विहार सिटी बसाई जाएगी खेवसीपुर में रिंग रोड-2 के पास ।
  • 245 एकड़ जमीन में वर्ल्ड सिटी बनाई जाएगी कोइराजपुर के हरहुआ चौराहा पर ।
  • 250 एकड़ जमीन पर मेडिसिटी बनेगी ऐढ़े के निकट लालपुर में ।
  • 250 एकड़ में संदहा के निकट सारनाथ में वैदिकसिटी बनाई जाएगी।
  • 210 एकड़ में विद्या निकेतन सिटी बसेगी रिंग रोड-3 के पास मढ़नी के निकट।
  • 600 एकड़ एरिया में शहरी सुविधाएं और बाजार विकसित किए जाएंगे टाउनशिप के आसपास करीब।

No comments:

Post a Comment