Latest News

Monday, September 2, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 25 जिलों में ASP सहित 37 PPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

वाराणसी: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म होते ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। यूपी की योगी सरकार ने 37 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें 25 जिलों में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे अफसर भी शामिल हैं। पुलिस विभाग में हुए इतने बड़े तबादले से अफसरों में खलबली मची है। जिन पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है उनमें एएसपी देवरिया भीमकुमार गौतम को अपर पुलिस अधीक्ष एटीएस लखनऊ, एएसपी गोरखपुर रहे सुनील कुमार सिंह को देवरिया अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज रहे श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ साइबर क्राइम मुख्यालय, औरैया एएसपी रहे दिगम्बर कुशवाहा को फतेहपुर 12वीं वाहिनी पीएसी का उपसेनानायक बनाया है।


यह भी पढ़ें: आज से महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर... जानें दिल्ली से मुंबई तक इतने बढ़े दाम

इसी तरह एएसपी बदायूं आलोक मिश्रा को अपर पुलिस अधीक्षक औरैया, बांदा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक भानिसं मुख्यालय लखनऊ, बरेली एएसपी ट्रैफिक शिवराज को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, अलीगढ़ एएसपी रहे मोहम्मद अकमल खान को बरेली अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, श्रावस्ती एएसपी रहे अतुल कुमार चौबे को मुजफ्फरनगर अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, मुजफफरनगर एएसपी ट्रैफिक रहे कुलदीप सिंह को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया है।

रायबरेली एएसपी रहे नवीन कुमार सिंह को लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय रहे संजीव कुमार सिन्हा को रायबरेली का एएसपी, वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त रहे वीरेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक कंट्रोल रूम में अपर पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर एएसपी रहे प्रमोद कुमार सिंह यादव को सीतापुर एटीसी में अपर पुलिस अधीक्षक, बुलंदशहर एएसपी रहे डॉ. अनूप सिंह को मुरादाबाद में 24वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, कौशांबी एएसपी रहे अशोक कुमार वर्मा को गोरखपुर में पीएसी की 26वीं वाहिनी में उपसेना नायक बनाय गया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों का दुख-दर्द जाना

ऐसे ही फिरोजाबाद के एएसपी रहे राजेश कुमार सिंह को कौशांबी में अपर पुलिस अधीक्षक, महोबा एएसपी रहे सत्यम को अलीगढ़ में 45वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, रायबरेली एएसपी रहीं श्रीमती वंदना सिंह को महोबा में अपर पुलिस अधीक्षक, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे अशोक कुमार को आजमगढ़ 20वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक, सीतापुर एएसपी रहे राजेश कुमार यादव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, अयोध्या एएसपी रहीं डॉ. अर्चना सिंह को लखनऊ पीएसी मुख्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक, एटा एएसपी रहे धनन्जय सिंह कुशवाहा को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, लखनऊ में अपर पुलिस उपायुक्त रहे कृपा शंकर को बलिया का अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त रहे राजकुमार सिंह को एटा का अपर पुलिस अधीक्षक, मिर्जापुर एएसपी रहे मनोज कुमार गुप्ता को हमीरपुर का अपर पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद एएसपी रहे हिमांशु गौरव को आगरा कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी में एएसपी एसीओ जोन रहे प्रभात कुमार केा बरेली का अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रहे नरेश कुमार को बुलंदशहर का अपर पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के एएसपी रहे विजय आनंद को सोनभ्रद में 48वीं वाहिनी पीएसी में उपसेना नायक, नोएडा कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त रहे सुशील कुमार गंगा प्रसाद को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त, सीतापुर एएसपी रहे अरुण कुमार को अयोध्या में अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, लखनऊ यूपी पीसीएल में एएसपी रहीं श्रीमती रुकमिण वर्मा को लखनऊ में वीमेन पावर लाइन (1090) में अपर पुलिस अधीक्षक, नोएडा में 49वीं पीएसी के उपसेनानायक रहीं ममता कुरील को अलीगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक, अयोध्या में एएसपी रहे डॉ. राजेश तिवारी को कानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक केस्को, हमीरपुर एएसपी रहे मायाराम को सुलतानपुर में अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस और लखनऊ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में प्रतीक्षारत राजकुमार को लखनऊ पुलिस मुख्यालय में नया अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर; कोलकाता रेप-हत्या मामले में मिले सबूत, डॉक्टर ने माता-पिता से बोला था आत्महत्या का झूठ

वाराणसी और पूर्वांचल की खबरों के नवीनतम अपडेट्स के लिए पूर्वांचल खबर से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Purvanchal Khabar और पाएं हर पल की जानकारी. वाराणसी और पूर्वांचल सहित देश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

यह भी पढ़ें: युवती की दबंगई; बैरियर हटाने से मना करने पर बोली- पापा दरोगा हैं, देख लूंगी

No comments:

Post a Comment