वाराणसी: चौबेपुर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 342/2024 के तहत धारा 379 की विवेचना उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी चौकी प्रभारी चाँदपुर द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक बभनपुरा रिंग रोड अंडरपास के पास चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: इन राशियों को नौकरी में प्रमोशन के साथ बिजनेस में लाभ, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे?
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजीत निषाद पुत्र स्वर्गीय रमेश निषाद निवासी मुस्तफाबाद रेतापार और जोगेश यादव उर्फ राजू पुत्र शिवशंकर यादव निवासी पिछवारी मुस्तफाबाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन हीरो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है, जो सभी चोरी की थीं।
यह भी पढ़ें: परिवार महासंघ की क्षेत्रीय अभिभावक कार्यशाला का आयोजन 21-22 सितंबर को बीएचयू में
चौबेपुर पुलिस गिरफ्तार युवकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए
उन्हें जेल भेज दिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी
निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र
कुमार आर्या, रवि कुमार गौतम और धीरेन्द्र कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर लोहे का खंभा मिलने से रेलवे में हड़कंप
No comments:
Post a Comment