Latest News

Monday, September 30, 2024

कैंट विधायक ने "काशी जैविक उत्पाद" के स्टाल को प्रदान किया शील्ड

वाराणसी: जनपद के महमूरगंज स्थित एक निजी बैंक्वेट हाल में नया भारत अलौकिक, आधुनिक, आध्यात्मिक आत्मनिर्भर काशी थीम पर आयोजित आयोजित तीन दिवसीय "शाइनिंग उत्तर प्रदेश-2024" में कृषि विभाग की ओर से "काशी जैविक उत्पाद" का स्टाल लगाया गया। स्टाल में जैविक समिति के किसानों द्वारा उत्पादित जैविक प्रोडक्ट मल्टीग्रेन आटा, जैविक सरसों तेल, श्रीअन्न के उत्पाद, जैविक हल्दी, पंचरतन दाल, गुड़ खुरचन आदि बिक्रय हेतु रखें गये।


यह भी पढ़ें: दिसंबर तक वाराणसी में साफ होगा गंगा का पानी, सीवरेज कनेक्शन में देरी करने वाले अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव ने लगाई फटकार

प्रभारी संयुक्त कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में कृषि विभाग की ओर से लगाये गये काशी जैविक स्टाल का रविवार कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे योजना अंतर्गत जैविक खेती के लिए किये जा रहे सार्थक प्रयास के लिए कृषि विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने शील्ड प्रदान करके उत्साहवर्धन किया।


उन्होंने कहा कि जैविक खेती को अपनाकर ही बिषमुक्त खाद्यान्न उत्पादन सम्भव है। जैविक खेती किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान कृषि विभाग के पंकज श्रीवास्तव, स्वामी शरण कुशवाहा, ऋषिकेश यादव, संदीप तेवतिया, विजेंद्र जंगा, पंकज यादव, रवि आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment