प्रभारी संयुक्त कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में कृषि विभाग की ओर से लगाये गये काशी जैविक स्टाल का रविवार कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नमामि गंगे योजना अंतर्गत जैविक खेती के लिए किये जा रहे सार्थक प्रयास के लिए कृषि विभाग की सराहना करते हुए उन्होंने शील्ड प्रदान करके उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें: विशेष संचारी रोग नियंत्रण के लिए ब्लॉक प्रमुख ने सचिवों व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की
उन्होंने कहा कि जैविक खेती को अपनाकर ही बिषमुक्त खाद्यान्न उत्पादन सम्भव है। जैविक खेती किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान कृषि विभाग के पंकज श्रीवास्तव, स्वामी शरण कुशवाहा, ऋषिकेश यादव, संदीप तेवतिया, विजेंद्र जंगा, पंकज यादव, रवि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment