Latest News

Thursday, August 8, 2024

वाराणसी नगर निगम ने कैन्ट स्थित जर्जर हो चुके नगर निगम की सम्पत्ति मालगोदाम को किया सील

वाराणसी: नगर निगम प्रशासन द्वारा कैंट मालगोदाम, जो जर्जर हो चुका था, को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया। पूर्व में मालगोदाम का उपयोग तहबाजारी के लिये लोगों को आवंटित था। शासन के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार तहबाजारी निरस्त कर दिया गया था। तहबाजारी निरस्त होने के के बाद फरवरी 2024 में तहबाजारी वसूलने वालों कुल 34 लोगों को मालगोदाम खाली करने की नोटिस दी गयी थी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी ADG जोन जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में नंबर वन

नगर निगम के सामान्य अभियन्त्रण विभाग के द्वारा मालगोदाम की जॉच में पाया कि मालगोदाम काफी जर्जर स्थिति में है, तथा इसके गिरने से कोई अप्रिय घटना तथा जानमाल का नुकसान हो सकता है। उस मालगोदाम में कुछ लोग अवैध रूप से निवास कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

आज नगर निगम प्रशासन द्वारा अपनी टीम के साथ जर्जर मालगोदाम पर ताला लगाकर सील कर दिया गया है। सामान्य अभियन्त्रण विभाग के द्वारा सुरक्षा को देखते हुये उक्त भवन को गिराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।. 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की मुहिमयूपी में पिछड़ा वर्ग के छात्र फ्री में कर सकेंगे O Level और CCC कोर्सऐसे करें आवेदन 

No comments:

Post a Comment