Latest News

Thursday, August 08, 2024

वाराणसी ADG जोन जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में नंबर वन

-इन छह जिलों को भी मिली उपलब्धि

वाराणसी: जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में वाराणसी एडीजी जोन को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। शासन के जुलाई माह के मूल्यांकन रिपोर्ट में वाराणसी जोन अव्वल आया।


यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक में बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

साथ ही साथ पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र और पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर एडीजी जोन पियूष मोर्डिया ने बताया कि यह सभी के परिश्रम और मेहनत, लगन का परिणाम है।


यह भी पढ़ें: योगी सरकार की मुहिम, यूपी में पिछड़ा वर्ग के छात्र फ्री में कर सकेंगे O Level और CCC कोर्स, ऐसे करें आवेदन 

एडीजी जोन पियूष मोर्डिया के अनुसार आईजीआरएस में जोन के छह जिलों में चंदौली, मिर्जापुर जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, सोनभद्र भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक परिक्षेत्र व तीन जनपदों के निस्तारण का स्तर संतोषजनक न होने के कारण मूल्यांकन रिपोर्ट में उनकी रैकिंग प्रभावित हुई है, जिन्हे भविष्य में और सावधानी व समयबद्ध रुप से ध्यान देकर शासन के मंशा के अनुरुप शिकायतों का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अडानी की इस कंपनी का बोलबालाअब संकट में Zara और H&M जैसे बड़े ब्रॉन्ड?

No comments:

Post a Comment