Latest News

Friday, August 9, 2024

अवैध प्लाटिंग पर चला VDA पिला पंजा, कालोंनाइजारों में मची खलबली

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराये निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबीमशीन लगाकर ध्वस्त करा दिया गया. वीडीए की इस कार्यवाही से बिल्डरों और कालोंनाइजारों में खलबली मची रही.


यह भी पढ़ें: विद्यालयों और आंगनवाडी केन्द्रों के सुन्दरीकरण के सम्बन्ध में VDA उपाध्यक्ष CDO सहित अन्य अधिकारीयों के साथ किया बैठक

आपको बतादें कि सारनाथ वार्ड के अंतर्गत अज्ञात द्वारा मौजा साई थाना चोलापुर में 04 बीघा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लॉटिंग को जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियन्ता जय प्रकाश गुप्ता एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल की मौजूदगी में दिनांक 08/08/2024 को ध्वस्त करा दी गई।

यह भी पढ़ें: डीडी पंचायत एवं डीपीआरओ ने बाढ़ चौकियों का स्थलीय निरीक्षण किया

वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें: पुलिस बल की मौजूदगी में वि.खं. चिरईगांव के रामचंदीपुर ग्राम सभा में अंत्येष्टि स्थल का काम शुरू

No comments:

Post a Comment