Latest News

Tuesday, August 27, 2024

युवती की दबंगई; बैरियर हटाने से मना करने पर बोली- पापा दरोगा हैं, देख लूंगी

वाराणसी: रथयात्रा चौराहा पर एक महिला सिपाही के मना करने के बावजूद स्कूटी सवार एक युवती बैरियर हटा दी। इसके बाद गाली गलौज करते हुए बोली कि पापा हमारे दरोगा हैं, तुमको देख लूंगी। फिर महिला सिपाही के पैर पर स्कूटी चढ़ा कर तेजी से आगे बढ़ गई। प्रकरण को लेकर महिला सिपाही ने भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।



यह है पूरा मामला

कमिश्नरेट की अपराध शाखा में तैनात गुंजा विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर उनकी ड्यूटी रथयात्रा चौराहे पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान ही मना करने के बावजूद बैरियर हटाकर और उन्हें धक्का देकर स्कूटी सवार एक युवती अंदर आने की कोशिश की। इसके बाद स्कूटी सवार युवती गाली गलौज करते हुए बोली कि पापा हमारे दरोगा हैं, तुम्हें देख लेंगे। फिर स्कूटी उनके पैर चढ़ा कर युवती तेजी से निकल गई।


स्कूटी चढ़ने के चलते महिला सिपाही के पैर में चोट लग गई। गुंजा ने बताया कि स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नंबर गाजीपुर जिले के पारा, मालिकपुरा निवासी उपेंद्र नाथ राय की बेटी अन्नू राय के नाम से है। इस संबंध में भेलूपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment