Latest News

Saturday, August 17, 2024

सु.भा.स.पा. वाराणसी कार्यालय पर नवनियुक्त पदाधिकारी का जोरदार स्वागत, उमेश राजभर बने सु.भा.स.पा. के वाराणसी नए जिला अध्यक्ष

वाराणसी: दिनांक 16/08/24 को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारी का जोरदार स्वागत किया गया व जिला ईकाई मासिक बैठक हुई. पार्टी कार्यालय लोहिया नगर फेज 2 आशापुर में आहुत की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनिश श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव व कोआर्डिनेटर वाराणसी व राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी पतिराम राजभर व सुनील सिंह मंत्री प्रतिनिधि एवं प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें: खण्ड विकास अधिकारी को करना होगा विकास खण्ड पर ही निवास, बाहर रहने पर होगी कार्यवाही

लखनऊ की बैठक में जो घोषणा हुई थी वो इस प्रकार है उमेश राजभर जिला अध्यक्ष वाराणसी, रमेश राजभर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर प्रतिनिधि वाराणसी व प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानंद पांडे उपाध्यक्ष, गणेश चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष, बसंत  राजभर प्रमुख महासचिव, विशाल चौबे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नवनियुक्त वाराणसी, जिला अध्यक्ष उमेश राजभर ने मीडिया को बताया कि पार्टी की नीति सिद्धांत को आगे तक पहुंचाने के लिए मरते दम तक एक सच्चे सिपाही की तरह काम करूंगा व पार्टी कि छड़ी निशान की चर्चा गांव गांव तक जन चौपाल लगाकर जनता को बताएँगे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरीसाजिश या हादसा!

कार्यक्रम में पूर्व महानगर प्रभारी वाराणसी जागेश्वर राजभर, पूर्व जिला प्रमुख महासचिव दिनेश देव राजभर, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम कुमारी राजभर, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राजभर, पूर्व मंडल महासचिव 56 राजभर, पूर्व प्रधान सलारपुर जिला सलाहकार बच्चे लाल राजभर, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप राजभर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: आज घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबरनहीं तो हो सकते हैं परेशान

No comments:

Post a Comment